बिजली की महत्ता तो तभी दिखी थी जब ब्लैक आउट हुआ था लेकिन इसका आंकलन के बजे अपनी पीठ थपथपाई गई लेकिन निराकरण को कौन सोचता है| कुछ ऐसा ही परमाणु उर्जा जनित बिजली के बारे में देखने को मिल रहा है की हमें सब कुछ चाहिए टीवी फीज एसी इत्यादि पर उर्जा का सोर्स क्या होगा इसके बारे में नहीं पता और हम पता भी नहीं करना चाहते हैं| अगर परमाणु उर्जा को लाया जा रहा है तो बिना उसको जाने लोग विरोध पर बैठ रहे हैं जबकि हमारे जनजागरण अभियान के तहत सामान्य लोगों से बात करने पर पता चला की लोगों को जानकारी ही नहीं है कुछ भी|
इसी जनजागरण अभियान के तहत और अपने परमाणु उर्जा जाग्रति महोत्सव में निमंत्रण के लिए जब भारत की परमाणु सहेली डॉ० नीलम गोयल फतेहाबाद और हिसार के लोगों से मिलीं| फतेहाबाद के दौरे पर डॉ० गोयल जी जिला पुलिस अधीक्षक, जिला उपायुक्त, अतिरिक्त जिला उपायुक्त, जिला राजस्व अधिकारी, उपमंडल अधिकारी नागरिक, जिला लोक संपर्क अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी इत्यादि से मिलीं और इन सभी लोगों से इनकी मौजूदा समय में आ रही परेसानियों के बारे में भी बात किया तथा इन लोगों को दिनांक २१ अगस्त २०१२ को हिसार के अग्रसेन भवन में हो रहे अपने परमाणु उर्जा जाग्रति महोत्सव में निमंत्रण पत्र भी दिया| साथ ही डॉ० गोयल जी फतेहाबाद के अग्रसेन सीनियर सेकंडरी स्कुल में भी स्कुल के प्रधानाचार्य से मिलीं और अग्रसेन स्कुल के प्रधानाचार्य परमाणु उर्जा पर सब सुनने के बाद अपने स्कुल के बच्चों को भी महोत्सव में भेजने को राजी हो गए|
फतेहाबाद से हिसार आ कर डॉ० गोयल जी यहाँ समाज के कुछ प्रतिनिधियों से मिल कर उनकी भी शंका का निवारण किया साथ ही अपने महोत्सव में निमंत्रण भी दिया| इन सारे संभ्रांत व्यक्तियों ने महोत्सव में आने का वादा किया तथा और भी लोगों को लाने के लिए बोला| डॉ० गोयल जी ने कहा की इस महोत्सव में सभी लोगों का स्वागत है और सभी लोग इस महोत्सव में सादर निमंत्रित हैं| आप सभी आयें और इस महोत्सव में आ रहे वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिको को सुने तथा उनसे अपनी शंकाओं का निवारण करें|
No comments:
Post a Comment