भारत में लगातार चल रहे बिजली संकट को देखते हुए परमाणु उर्जा के वैकल्पिक परन्तु ठोस प्रभाव के चलते इसको आत्मसात करने के लिए चल रहे कदमों को सुचारू रूप देने के लिए और लोगों के अन्दर परमाणु उर्जा को लेकर व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने के लिए भारत की परमाणु सहेली डॉ० नीलम गोयल जी कल दिनांक ८ जुलाई २०१२ को हरयाणा के भिवानी जिले के उद्योगपतियों से मुलाकात कर उनकी शंका का निराकरण किया| इस मुलाकात के दौरान डॉ० नीलम जी भिवानी उद्योग मंडल के चेयरमैन माननीय पवन भुवानिवाला जी (हरयाणा फोइल्स), रामदेव तायल जी, राम निवास जी (विजय प्लास्टिक) के साथ-साथ राजनैतिक जगत से भिवानी के एम्एलए घनश्याम सर्राफ जी, तथा २ स्कूलों वैश मॉडल सीनियर सेकंड्री स्कुल भिवानी तथा जी लित्रा वैली स्कुल भिवानी में भी मुलाकात किया|
इस सभी जगहों पर डॉ० नीलम गोयल जी ने परमाणु उर्जा के प्रति लोगों को जागरूक किया| इसी दौरान एक बात पता चली की सभी उद्योगजगत के गणमान्य बिजली के ना आने से पिचले १० दिनों से खाली बैठे हैं और नुकसान उठा रहे हैं| सभी का यही कहना था अंत में की आज बिजली न आने से हमें इतनी परेशानी उठानी पड़ रही है परन्तु अगर परमाणु उर्जा से मिल रही बिजली सस्ती और सुरक्षित है तो कोई ऐतराज नहीं है उन्हें परन्तु काम को सुचारू रूप से चलते रहना चाहिए|
डॉ० नीलम गोयल जी ने सभी व्यक्तियों को अपने २१ अगस्त २०१२ के हिसार के अग्रसेन भवन में आयोजित परमाणु उर्जा जाग्रति महोत्सव में आने का निमंत्रण पत्र सौंपा और उन्हें बताया की वो इस महोत्सव में आयें और इस महोत्सव में आ रहे वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिकों से अपनी भ्रांतियों और शंकाओं से जुड़े समाधान प्राप्त करें|
No comments:
Post a Comment